मुस्लिम मंच की ओरसे आगरा में मुस्लिम सम्मलेन का आयोजन नवम्बर में
Source :   Date :

नई दिल्ली, अक्टूबर 12: देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करने, आतंकवादमुक्त, दंगामुक्त और तालीमयुक्त भारत का माहौल बनाने के लिए   मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हजारों लोगों का संगम यूपी के आगरा में करेगा। यह संगम नवंबर में होगा।    

आरएसएस के प्रति गलतफहमियां दूर करने और मुस्लिमों के प्रति असल सोच और नीति को  मुस्लिम संगठनों, मुस्लिम फिरकों के सामने इस सम्मेलन में रखा जाएगा। गैरराजनीतिक होने का दावा किए जा रहे इस सम्मेलन में सभी राजनीतिक दलों को खुला निमंत्रण भी भेजा जाएगा।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के  राष्ट्रीय सह-संयोजक डाक्टर इमरान चौधरी ने कहा कि आतंकवादमुक्त, दंगामुक्त, तालीमयुक्त भारत बनाने की सोच के साथ नवंबर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आगरा में सम्मेलन करेगा। जिसमें मुख्य मुस्लिम तंजीम (संगठन), फिरके, उलेमा शिरकत करेंगे। गैर सियासी इस  आयोजन में सभी राजनीतिक दलों को भी खुला निमंत्रण भेजा जाएगा।   

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का मानना है कि आरएसएस के बारे में मुसलमानों के दिल में गलत धारणा घर की हुई है। एक तरह से मुसलमान आरएसएस को अपना दुश्मन सरीखा मानता है। उस सोच को दूर करने का प्रयास भी इस सम्मेलन में खासतौर पर किया जाएगा। माना  जा रहा है कि यूपी चुनाव के मद्देनजर आगरा को इस आयोजन के लिए चुना गया है।

आयोजन में देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों (तंजीमों) की शिरकत हो, ऐसी कोशिश होगी। साथ ही देवबंदी, बरेलवी, शिया, सुन्नी और अजमेर, कलियर दरगाह आदि सभी फिरकों के बड़े उलेमाओं को बुलाया जाएगा। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े उलेमा संगठन, महिला संगठन, गौपालक, बुद्धिजीवी संगठन मौजूद रहेंगे।

मंच ने साफ कर दिया है कि सम्मेलन से किसी दल का कोई वास्ता नहीं होगा। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस, सपा, बसपा, भाजपा, रालोद आदि प्रमुख पार्टियों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए खुला निमंत्रण मंच की तरफ से भेजा जाएगा। शर्त होगी कि जो राजनीतिक दल का नुमाइंदा सम्मेलन में शामिल होगा वह अपने सियासी चोले को उतारकर आएगा और वहां कोई सियासी बात नहीं करेगा।

माना जा रहा है कि भाजपा की मुसलमानों  में छवि सुधारने और आम मुसलमान को भगवा खेमे से जोड़ने की यह एक कसरत है। वैसे मंच इस बात से साफ इनकार कर रहा है।

गौरतलब है कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आतंकवाद के खिलाफ युवाओं को जोड़ने के लिए  हरियाणा के  मेवात के नगीना में अब 15 की जगह 14 को सम्मेलन कर मुहिम की शुरूआत करेगा। यह जानकारी मंच के युवा इकाई के राष्ट्रीय  संयोजक  खुर्शीद रजाका ने दी।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के  राष्ट्रीय सह-संयोजक डाक्टर इमरान चौधरी ने कहा कि आतंकवादमुक्त, दंगामुक्त, तालीमयुक्त भारत बनाने की सोच के साथ नवंबर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आगरा में सम्मेलन करेगा। जिसमें मुख्य मुस्लिम तंजीम (संगठन), फिरके, उलेमा शिरकत करेंगे। गैर सियासी इस  आयोजन में सभी राजनीतिक दलों को भी खुला निमंत्रण भेजा जाएगा।